सामान्य ज्ञान राजस्थान
उत्तर- सन् 1991
प्रष्न- 2 राजस्थान का राज्य खेल कौनसा हैं?
उत्तर- बास्केटबाल
प्रष्न- 3 बास्केटबाल को राज्य खेल का दर्जा कब मिला?
उत्तर- सन् 1948
प्रष्न- 4 बास्केट बाल में कुल खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?
उत्तर- 5
प्रष्न- 5 राजस्थान का राज्य नृत्य कौनसा हैं?
उत्तर- घूमर
प्रष्न- 6 राजस्थान का राज्य गीत कौनसा हैं?
उत्तर- केसरिया बालम
प्रष्न- 7 राजस्थान का शास्त्रीय नृत्य कौनसा हैं?
उत्तर- कत्थक
प्रष्न- 8 ऊँट को राज्य पषु(पषुधन श्रेणी) का दर्जा कब मिला?
उत्तर- 19 सितम्बर 2014
प्रष्न- 9 ऊँट को वैज्ञानिक नाम क्या हैं?
उत्तर- केमलीन
प्रष्न- 10 राज्य में सर्वाधिक ऊँट किस जिले में हैं?
उत्तर- जैसलमेर
प्रष्न- 11 ऊँट की कौनसी नस्ल सबसे ज्यादा सुंदर हैं?
उत्तर- नाचना
प्रष्न- 12 ऊँट के गले का आभूषण क्या कहलाता हैं?
उत्तर- गोरबंद
प्रष्न- 13 राजस्थान के किस जिले का संबंध उस्ताकला से हैं?
उत्तर- बीकानेर
प्रष्न- 14 जयपुर की स्थापना किसने की व कब की?
उत्तर- सवाई जयसिंह, 18 नवम्बर 1727
प्रष्न- 15 राजस्थान में राज्यसभा की कितने सीटें है?
उत्तर- 10
प्रष्न- 16 राजस्थान में प्रथम आम चुनाव कब हुए?
उत्तर- सन् 1952
प्रष्न- 17 राजस्थान में विधानसभा की कुल कितनी सीटे हैं?
उत्तर- 200
प्रष्न- 18 राजस्थान का राज्य कवि कौन हैं?
उत्तर- सूर्यमल्ल मिश्रण
प्रष्न- 19 राजस्थान का राज्य वाद्य यंत्र कौनसा हैं?
उत्तर- अलगोजा
प्रष्न- 20 राजस्थान का क्षेत्रफल श्रीलंका के क्षेत्रफल से कितना गुना हैं?
उत्तर- 5 गुना
प्रष्न- 21 राजस्थान का क्षेत्रफल इजराइल के क्षेत्रफल से कितना गुना हैं?
उत्तर- 17 गुना
प्रष्न- 22 उदयपुर जिले की आकृति किस देष जैसी हैं?
उत्तर- आस्ट्रेलिया
प्रष्न- 23 किस जिले की आकृति घोड़े के नाल जैसी हैं?
उत्तर- चित्तौड़गढ़
प्रष्न- 24 श्रीगगांनगर जिले की स्थापना किस ने की थी?
उत्तर- महाराजा गंगासिंह
प्रष्न- 25 बीकानेर जिले की स्थापना किस शासक ने की थी?
उत्तर- राव बीका ने
प्रष्न- 26 कोटा जिले के संस्थापक कौन थे?
उत्तर- माधोसिंह
प्रष्न- 27 राजस्थान के किस जिले की आकृति धनुषाकार हैं?
उत्तर- दौसा
प्रष्न- 28 राजस्थान के किस संभाग की आकृति जम्मू-कष्मीर के समान हैं?
उत्तर- अजमेर संभाग
प्रष्न- 29 बाड़मेर जिले की स्थापना किसने की थी?
उत्तर- बागभट्ट ने
प्रष्न- 30 राजस्थान के किस जिले की आकृति त्रिभुजाकार हैं?
उत्तर- अजमेर
प्रष्न- 31 राजस्थान के किस जिले की आकृति गिलहरीनुमा हैं?
उत्तर- भरतपुर
प्रष्न- 32 बूंदी जिले की स्थापना किस शासक ने की थी?
उत्तर- राव देवा ने
प्रष्न- 33 राजस्थान का अन्नागार किस जिले को कहते हैं?
उत्तर- श्रीगंगानगर को
प्रष्न- 34 राज्य में फलों की नगरी के नाम से जाना जाता हैं?
उत्तर- श्रीगंगानगर
प्रष्न- 35 बागानों की भूमी के नाम से किस जिले को जाना जाता हैं?
उत्तर- श्रीगंगानगर
प्रष्न- 36 ऊन का घर कौनसा जिला कहलाता हैं?
उत्तर- बीकानेर
प्रष्न- 37 राजस्थान का राजकोट किस जिले को कहते हैं?
उत्तर- लूणकरणसर (बीकानेर)
प्रष्न- 38 रेगिस्तान का सुंदर उद्यान के नाम से किस जिले को जाना जाता हैं?
उत्तर- कोलायत(बीकानेर)
प्रष्न- 39 राजस्थान की स्वर्णनगरी के नाम से किस जिले को जाना जाता हैं?
उत्तर- जैसलमेंर को
प्रष्न- 40 राजस्थान के किस जिले को हवेलियों का नगर कहते हैं?
उत्तर- जैसलमेर
प्रष्न- 41 राजस्थान के किस जिले को झरोखों की नगरी कहते हैं?
उत्तर- जैसलमेर
प्रष्न- 42 म्यूजियम सिटी किस जिले को कहते हैं?
उत्तर- जैसलमेर
प्रष्न- 43 रेगिस्तान का गुलाब किस जिले को कहते हैं?
उत्तर- जैसलमेर
प्रष्न- 44 गलियों का शहर किस जिले को कहते हैं?
उत्तर- जैसलमेर
प्रष्न- 45 पंखों की नगरी के नाम से किस जिले को जाना जाता हैं?
उत्तर- जैसलमेर
प्रष्न- 46 राजस्थान के किस जिले को पीले पत्थरों का शहर कहा जाता हैं?
उत्तर- जैसलमेंर को
प्रष्न- 47 राजस्थान की थार नगरी किस जिले को कहते हैं?
उत्तर- बाडमेर
प्रष्न- 48 राजस्थान का खजुराहों किसे कहते हैं?
उत्तर- किराडु का मंदिर
प्रष्न- 49 मारवाड़ का लघु माउण्ट किसे कहते हैं?
उत्तर- पीपलूद को
प्रष्न- 50 राज्य को मेवा नगर किस जिले को कहते हैं?
उत्तर- नाकौड़ा (बाडमेर)
राजस्थान के बारे में अन्य पोस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
- राजस्थान राज्य के प्रमुख महत्वपूर्ण तत्थ Important Principles of Rajasthan State
- राजस्थान का एकीकरण - Notes about Rajasthan
- 200 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर के साथ

एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें