करंट अफेयर ( Current affair )

  1. विश्व की सबसे उम्रदराज महिला का नाम जिनका हाल ही में 117 वर्ष की आयु में जापान मंक निधन हो गया – नबी ताजिमा
  2. वह भारतीय कंपनी जिसने पहली बार 100 बिलियन डॉलर मार्केट कैप हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया – टीसीएस
  3. आईआईटी के पूर्व 50 छात्रों द्वारा हाल ही में बनाई गई राजनैतिक पार्टी का क्या नाम – बहुजन आजाद पार्टी (बीएपी)
  4. हाल ही में इसके द्वारा कहा गया कि यदि चीन की ओर से तिब्बत की संस्कृति को विशिष्ट पहचान और सम्मान मिले तब वे चीन के साथ रह सकते हैं – दलाई लामा
  5. दलितों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने हेतु राहुल गांधी द्वारा आरंभ किये गये अभियान का नाम है – संविधान बचाओ अभियान
  6. ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति बेहतर करने के लिए हाल ही में सरकार ने इस अभियान के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की – ग्राम स्वराज अभियान
  7. भारत के इस सैनिक स्कूल ने पहली बार लड़कियों के लिए प्रवेश की अनुमति दी है – लखनऊ
  8. वह सोशल मीडिया कंपनी जिसने हाल ही में घोषणा की है कि वह अपने 1.5 अरब यूज़र्स का डेटाबेस अपने आयरलैंड स्थित इंटरनैशनल हेडक्वॉर्टर से अमेरिका भेजेगी – फेसबुक
  9. वह देश जिसने देश की नेशनल असेंबली ने शरणार्थी नियमों को कड़ा करने वाले नए आव्रजन बिल को पारित कर दिया – फ्रांस
  10. हाल ही में इस आईटी कम्पनी के सीईओ को 38 करोड़ डॉलर यानी 2525 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई – गूगल
  11. मॉडल जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा को माफ़ करने वाली उनकी जेसिका की बहन का नाम है –सबरीना लाल
  12. वह देश जिसके एक सरकारी बैंक ने रोबोट संचालित पहला मानवरहित बैंक शुरु किया – चीन
  13. वह राज्य जहां से 27 वर्ष बाद पूरी तरह से अफस्पा हटाया गया – मेघालय
  14. हाल ही में मेकोंग नदी में पहली बार इस प्रजाति की जनसंख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई – डॉल्फिन
  15. टाटा ने इन्हें वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है – एस जयशंकर
  16. विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इस देश के नागरिक विदेशों से अपने देश में पैसा भेजने में अव्वल हैं – भारत
  17. इन्हें हाल ही में इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है – अबिये अहमद
  18. इन्हें हाल ही में भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया – आर. बी. पंडित
  19. लगभग 2654 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी ने इस कम्पनी की 1122 करोड़ की संपत्ति जब्त की – डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
  20. जिस शहर में पहले अंतरराष्ट्री य एसएमई सम्मेेलन का आयोजन किया गया- नई दिल्ली
  21. अमेरिका ने हाल ही में जिस देश के सैन्य साजोसामान के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है-रूस
  22. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस राज्य के मांडला में ‘राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान’ की शुरुआत की-मध्य प्रदेश
  23. वह विमान जो भारतीय वायुसेना की विंटेज एयरक्राफ्ट फ्लाइट में जल्द ही शामिल किया जाएगा- डकोटा डीसी -3
  24. भारत में बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले में मौत की सजा पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है- जम्मू-कश्मीर
  25. जिस देश की नेशनल असेंबली ने विवादास्पद आव्रजन कानून पारित किया है- फ्रांस
  26. इन्होने हाल ही में शूटिंग विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता – शहज़ार रिज़वी
  27. वह देश जहां 11.15 सेंटीमीटर आकार का मच्छर दिखा – चीन
  28. इन्हें हाल ही में दक्षिण कोरिया में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – एडमिरल हैरी हैरिस
  29. इन्हें हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया –वारंगल की दरियां तथा अदिलाबाद डोकरा
  30. एक विरासत अपनाएं परियोजना के तहत इतने विरासत स्थलों की देखरेख के लिए 9 एजेंसियों को आशय पत्र प्रदान किये गये – 22
  31. भारत के पड़ोसी देश से हाल ही में इस नेता को ग्लोबल वीमेंस लीडरशिप अवार्ड हेतु चयनित किया गया – शेख हसीना (बांग्लादेश)
  32. जिस मंत्रालय ने उन्नत भारत अभियान का दूसरा संस्करण लांच किया- मानव संसाधन विकास मंत्रालय
  33. प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक घोटाले में मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में वडोदरा स्थित डायमंड पॉवर इंफ्रास्ट्र क्चनर लिमिटेड की जितने करोड़ रूपए की संपत्तियां जब्त3 की-1122 करोड़ रूपए
  34. भारत, विश्व बैंक ने जिस राज्य में ग्रामीण सड़क नेटवर्क में सुधार के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- मध्य प्रदेश
  35. व्हॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट करते हुए यूरोप में इसके इस्तेमाल की न्यूनतम आयुसीमा 13 से बढ़ाकर जितने साल कर दी है-16 साल
  36. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के इतने सांसदों और विधायकों के खिलाफ ‘हेट स्पीच’ देने के मामले दर्ज हैं – 58
  37. यूट्यूब की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर 2017 के बीच अनुचित कंटेंट वाले यूट्यूब वीडियो रिपोर्ट करने वाले देशों में भारत का स्थान पर रहा – पहला
  38. रेंडस्टैड इम्पलॉयर ब्रांड रिसर्च रिपोर्ट 2018 में एफएमसीजी के सेक्टयर में यह भारत की सर्वश्रेष्ठ कम्पनी है – हिंदुस्तान यूनिलिवर
  39. दिल्ली-एनसीआर में इस स्थान पर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है – नोएडा
  40. आईपीएल-11 में अब तक सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी का नाम है – एबी डिविलियर्स
  41. विश्वसविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने जितने फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की-24
  42. अमेरिकी सिक्योरिटी ऐंड एक्सचेंज कमिशन ने डेटा चोरी की जानकारी निवेशकों को उपलब्ध नहीं कराने को लेकर सर्च इंजन याहू पर करीब जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है-235 करोड़
  43. जिस संस्था ने अखिल भारतीय आघार पर तरल क्लोरीन के लिए पहला लाइसेंस दिया- भारतीय मानक ब्यूरो
  44. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-11 के 24वें मैच में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली पर जितने लाख रुपये का जुर्माना लगा है-12 लाख रुपये
  45. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान जितने रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं-5,000
  46. वित्तीय संस्थानों में से निम्न में से जिस के साथ भारत ने नेशनल बायोफार्मा मिशन हेतु कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किए- विश्व बैंक
  47. कैबिनेट ने जिस उत्पाद के लिए 2018-19 सत्र के लिए एमएसपी में वृद्धि की मंजूरी दे दी है- कच्चा जूट
  48. वह मंत्रालय जिसने अतुल्य भारत पर 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी (वीआर) वीडियो लॉन्च किया –पर्यटन मंत्रालय
  49. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 26 अप्रैल 2018 को जितने सदस्य देशों को टी-20 का अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने का घोषणा किया है-104
  50. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने यूएई का वर्क परमिट रखने के कारण जिस पाकिस्तानी विदेश मंत्री को सांसद के तौर पर अयोग्य ठहरा दिया है- ख्वाजा आसिफ
  51. चीन का वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई – वुहान
  52. आईसीसी द्वारा हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को रद्द कर के उसके स्थान पर इस फॉर्मेट को खिलाये जाने की घोषणा की गई – विश्व टी-20
  53. इन्होने हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की – माइक पोम्पियो
  54. वह खिलाड़ी जिसे बीसीसीआई द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न दिए जाने की सिफारिश की गई है –विराट कोहली
यह भी जरूर देखें
  1. समाजशास्त्र के 200 मह्त्वपूर्ण प्रश्न   200 important questions of sociology  
  2. भारत की पंचवर्षीय योजनाएँ एवं उनके प्रमुख उद्देश्य India's Five Year Plans and Their Key Purposes
  3. सामान्य रोचक जानकारी ( रोचक जानकारी ) Interesting information about the world
  4. भारत के प्रमुख नगर और उनके संस्थापक व उनके उपनाम Major cities of India and their founders and their nickname

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter