भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान Indian Railway General Knowledge

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान


भारतीय रेलवे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 

  • भारतीय रेलवे में सबसे अधिक लम्बाई किस ज़ोन की है ? – उत्तरी रेलवे की
  • भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली? - बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक
  • भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई? – कोलकाता
  • रेल  इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं? – जॉर्ज स्टीफेंसन
  • भारतीय रेल का “व्हील एंड एक्सल” प्लांट कहाँ है?– बेंगलोर मे
  • भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ? – 1853
  • भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौन सा रेलवे स्टेशन है? – कन्या कुमारी
  • भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ? – 1950
  • भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है? – विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी)
  • भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है? – छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
  • भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है? - शताब्दी एक्सप्रेस 
  • रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?– 1905 मे
  • भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? – 1950
  • ब्राड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है? – 1.676 मीटर
  • भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी? – 34 किमी
  • भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कौन सी है? – डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे)
  • जीवन रेखा एक्सप्रेस (Life Line Express) किस वर्ष आरम्भ हुई? – 1991 मे
  • भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन सी है? – पीर पंजाल (बेनिहल रेलवे टनल)
  • सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है? - गोरखपुर में
  • भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेल कौन सी है? – मैत्री एक्सप्रेस
  • भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है? – मेघालय
  • विश्व की सबसे पुरानी भाप इंजिन, जो अभी भी चालू हालत में है, कौन सी है? – फेयरी क्वीन (Fairy Queen), भारत मे
  • स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था? – जॉन मथाई
  • भारतीय रेल का स्लोगन क्या है? – राष्ट्र की जीवन रेखा (Lifeline of the Nation) 
  • भारतीय रेलवे का संग्रहालय (Museum) कहाँ है? – चाणक्यपुरी, नई दिल्ली|
  • रेलवे स्टॉफ कॉलेज कहाँ स्थित है? – बरोडा में
  • भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है? – चौथा
  • भारतीय रेलवे का सर्वाधिक रेलगाडि़यां चलाने वाला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है?   कानपुर (प्रतिदिन 300 गाडि़यों का परिचालन, सबसे अधिक 48 डायमण्‍ड रेल क्रॉसिंग)
  • भारत में सबसे लम्‍बे नाम वाला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – श्रीवेंकटनरसिंहाराजुवारिपेटा (दक्षिण रेलवे)
  • भारत में समुद्रतल से सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – घूम (दार्जिजिंग हिमालयन रेलवे में, 2258 मी0 ऊँचाई पर)
  • भारत में ब्रॉडगेज पर सबसे ऊँचा स्‍टेशन कौन सा है? – काजीगुण्‍ड (कश्‍मीर में, 1722 मी0)
  • भारत में किन दो रेलवे स्‍टेशनों के बीच सर्वाधिक रेलवे लाइने हैं?– मुम्‍बई में बान्‍द्रा और अन्‍धेरी के बीच (सात समान्‍तर लाइनें)
  • भारत में सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है?– दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे में झारसूगूडा के पास ‘इब’ स्‍टेशन तथा गुजरात में आनन्‍द-गोधरा के बीच ‘ओड’ स्‍टेशन।
  • भारत का व्‍यस्‍ततम उपनगरीय रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – मुम्‍बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
  • भारत का व्‍यस्‍ततम मेनलाइन रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – हावड़ा
  • उत्‍तर भारत का सुदूरतम रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – बारामूला
  • भारत का दक्षिणतम रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – कन्‍याकुमारी
  • भारत का पश्चिमतम रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – ओखा
  • भारत का सबसे पूर्वी रेलवे स्‍टेशन कौन सा है?– लीडो
  • भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्‍शन कौन सा है? – मथुरा (यहां से सात अलग-अलग दिशाओं में गाडि़यों का परिचालन होता है)
  • भारत का सबसे लम्‍बा रेलवे प्‍लेटफार्म कहॉं है? – खड़गपुर (1072 मीटर)
  • भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम आईएसओ 9001-2000 सर्टिफिकेट प्राप्‍त करने वाला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – हबीबगंज (भोपाल मण्‍डल)
  • भारत में सर्वाधिक प्‍लेटफार्मों वाला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – हावड़ा (26 प्‍लेटफॉर्म)

भारतीय रेल कीे आश्चयजनक बातें


  • भारतीय रेल जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल का निर्माण कर रही है। -जी हां, इसकी ऊंचाई कुतुब मीनार से करीब पांच गुना अधिक होगी। यही नहीं, यह पुल पेरिस की शान एफिल टावर से भी ऊंचा होगा।
  • भारतीय रेल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि लोको-पायलट ट्रेन की कमान छोड़कर भाग गया हो। -जी हां। सामने अगर मृत्यु भी खड़ी हो, तो भी भारतीय रेल के ड्राइवर कमान नहीं छोड़ते।
  • भारतीय रेल की वेबसाइट पर एक मिनट में करीब 12 लाख हिट्स होते हैं। IRCTC.com पर घंटे भर में जो ट्रैफिक आता है, उतना तो देश के कई नामी वेबसाइट्स साल भर में नहीं जुटा पाते।
  • सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे की है। “मेट्टूपलायम ऊटी नीलगिरी पैसेन्जर ट्रेन” इतने रफ्तार से दौड़ती है कि आप ट्रेन से कूद कर नीचे उतर सकते हैं। थोड़ी चहलकदमी कर सकते हैं। मर्जी हुई तो इसके बाद ट्रेन पर फिर से सवारी भी कर सकते हैं, अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए।
  • भारतीय रेल की पटरियां इतनी लम्बी हैं कि यह पृथ्वी को 1.5 बार नाप सकती हैं।
  • 50 वर्ष 1909 में भारतीय रेल के अस्तित्व में आने के 50 साल बाद ट्रेन के डिब्बों में ट्वायलेट की व्यवस्था की गई। अखिल चन्द्र सेन नामक एक व्यक्ति ने रेलवे को इस बावत चिट्ठी लिखी थी।
  • भारतीय रेल के शुरूआती दिनों में ट्रेन डिब्बों को कारशेड तक ले जाने के लिए हाथियों की मदद ली जाती थी।
  • इस स्टेशन का नाम तो बेहद लम्बा है। “श्रीवेन्कटनरसिम्हाराजवारीपेटा”
  • अब बात सबसे अधिक लेट-लतीफ ट्रेन की। “गुवाहाटी-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस” के बारे में तो पूछिये ही मत। इस ट्रेन के टाईम-टेबल का कोई भरोसा नहीं। यह आम-तौर पर 10 से 12 घंटे लेट होती है।
  • भारतीय रेल देश के सबसे लंबे सुरंग से भी गुजरती है। जम्मू-कश्मीर के “पीर पांजल रेल सुरंग” की लम्बाई 11.215 किलोमीटर है।
  • इस स्टेशन का नाम सबसे छोटा है। “IB” नामक यह स्टेशन उड़ीसा में है।
  • देश में सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम है “विवेक एक्सप्रेस”। यह असम के डिब्रूगढ को सुदूर दक्षिण में स्थित कन्याकुमारी से जोड़ती है। दूरी है 4273 किलोमीटर।
  • और सबसे कम दूरी नागपुर और अजनी स्टेशनों के बीच की है।

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter